धनबाद: बलियापुर प्रखंड के आमझर पंचायत मैदान में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के उपायुक्त अमित कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. लिखित और मौखिक रूप से लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के पास रखी.
विभाग के स्टॉल
उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि हर विभाग के यहां स्टॉल लगाए गए हैं. संबंधित विभाग के अधिकारी इन स्टॉल पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि लोगों कि समस्याओं को लिखित और मौखिक रूप में नोट किया जा रहा है, ताकि उन समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके. डीसी ने बताया कि जमीन से जुड़ी, सामाजिक सुरक्षा, बुनियादी समस्याएं जैसे जर्जर सड़क, बिजली की व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों के परिचालन के संबंध में सहित कई तरह की समस्याओं को लोगों ने रखा. उन समस्याओं का अविलंब निदान निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें-रांची विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार को कोर्ट ने गलत जानकारी देने पर लगाई फटकार, मांगी माफी