धनबाद: जिले में कई दिग्गजों ने आज नामांकन किया. धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक संजीव सिंह और उनकी पत्नी रागिनी सिंह, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता, आप प्रत्याशी देवनाथ सिंह सहित कई अन्य लोगों ने नामांकन किया.
कांग्रेसी नेता और पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह आज निर्दलीय नामांकन करने जेल से निकले. संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह खुद झरिया सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. ऐसे में संजीव सिंह का नॉमिनेशन करना सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. संजीव सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है.
संजीव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे नीरज सिंह की हत्या से खुद बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि भाई नीरज की हत्या से मुझे क्या लाभ हो सकता है. जिनको नीरज की हत्या से फायदा उठाना था उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया. उन्होंने कहा कि नीरज सिंह एक अच्छे व्यक्ति थे जिनका वे खुद सम्मान करते थे.