धनबाद: कोरोना वायरस के खिलाफ धनबाद में सामाजिक संस्था के साथ-साथ पुलिस ने लड़ाई का एलान कर रखा है. बीते दिनों धनबाद एसएसपी सामाजिक संस्था के साथ मिलकर शहरी क्षेत्रों में सेनेटाइजिंग करते दिखे. वहीं सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी, ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सेनेटाइजिंग करते देखे गए.
धनबादः कोरोना की जंग में पुलिस और समाजसेवी साथ-साथ, शहरी और ग्रमीण इलाकों को किया सेनेटाइज - Sanitized in urban and rural areas also in dhanbad
धनबाद में सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के साथ-साथ समाजसेवी संस्था के सदस्यों ने कोरोना वायरस के खिलाफ एक लंबी लड़ने का एलान किया है. जिसके लिए एक संयुक्त टीम बनाई गई है, जो शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर सेनेटाइज करेगी.
सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के साथ-साथ संस्था के सदस्यों ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी जानी है. जिसके लिए एक संयुक्त टीम बनाई गई है, जो शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर सेनेटाइजिंग का काम करेगी, लेकिन इससे भी ज्यादा कारगर सोशल डिस्टेंसिंग है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना वायरस को हराएं. क्योंकि इसके अलावा इसका और कोई कारगर उपाय फिलहाल नजर नहीं आता. हालांकि उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़नी है तब तक सेनेटाइजिंग करने की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी.