धनबाद: जिले के राजगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बालू लदा एक हाइवा जब्त किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. राजगंज थाना प्रभारी, चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर डोमनपुर मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान बालू लदा हाइवा को जांच के लिए रोका गया. कागजात की मांग करने पर हाइवा चालक ने सही कागजात नहीं दिखाया. जिसके कारण पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी गई.
धनबाद: पुलिस ने जब्त किया बालू लदा हाइवा, जांच जारी
धनबाद में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसी सिलसिले में राजगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बालू लदा एक हाइवा को जब्त किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हाइवा जब्त
ये भी पढ़ें-रांचीः कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
इन दिनों जिले में अवैध बालू का खेल जोर शोर से जारी है. इस खेल में आम लोग त्रस्त तो बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि हाइवा और उसमें लदे बालू के कागजातों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.