झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: पुलिस ने जब्त किया बालू लदा हाइवा, जांच जारी - Illegal sand business in Dhanbad

धनबाद में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसी सिलसिले में राजगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बालू लदा एक हाइवा को जब्त किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Sand loaded hyva seized in Dhanbad
हाइवा जब्त

By

Published : Sep 28, 2020, 5:01 PM IST

धनबाद: जिले के राजगंज पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बालू लदा एक हाइवा जब्त किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. राजगंज थाना प्रभारी, चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर डोमनपुर मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान बालू लदा हाइवा को जांच के लिए रोका गया. कागजात की मांग करने पर हाइवा चालक ने सही कागजात नहीं दिखाया. जिसके कारण पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी गई.

ये भी पढ़ें-रांचीः कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

इन दिनों जिले में अवैध बालू का खेल जोर शोर से जारी है. इस खेल में आम लोग त्रस्त तो बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि हाइवा और उसमें लदे बालू के कागजातों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details