झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: पुलवामा शहीदों को किया गया नमन, निकाला गया कैंडल मार्च - धनबाद में कैंडल मार्च

धनबाद के गोविंदपुर इलाके में एक कैंडल मार्च निकाली गई, जिसमें शहीद सपूतों के चित्र वाले बैनर को लेकर लोगों ने एक कैंडल मार्च निकाला. भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहे आदि नारों के साथ छात्रों और स्थानीय युवाओं ने इस कैंडल मार्च में भारी संख्या में भाग लिया.

martyrs of Pulwama
पुलवामा शहीद

By

Published : Feb 15, 2020, 3:26 AM IST

धनबाद: पुलवामा शहीदों के सम्मान में पूरे देश भर में उन शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. धनबाद में भी देर शाम शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला गया और उन शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई. लोगों ने कहा कि प्यार करना है तो देश से प्यार करें.

देखिए पूरी खबर

जिले के गोविंदपुर इलाके में एक कैंडल मार्च निकाली गई, जिसमें शहीद सपूतों के चित्र वाले बैनर को लेकर लोगों ने एक कैंडल मार्च निकाला. भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहे आदि नारों के साथ छात्रों और स्थानीय युवाओं ने इस कैंडल मार्च में भारी संख्या में भाग लिया. कैंडल मार्च निकालने के पहले 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

ये भी पढ़ें:CM के साथ दक्षिण-पूर्व रेलवे के GM ने की मुलाकात, कई मामलों पर हुई बातचीत

इस मौके पर छात्रों के अलावे स्थानीय लोग और स्थानीय युवा शामिल हुए. लोगों ने कहा कि आज के दिन को वैलेंटाइन डे के दिन के तौर पर नहीं बल्कि ब्लैक डे के तौर पर युवाओं को मनानी चाहिए. क्योंकि देश से ज्यादा प्यारा कुछ नहीं होता. सबसे ज्यादा प्यार देश से होना चाहिए. किसी दूसरे से नहीं. इसलिए पाश्चात्य सभ्यता को छोड़कर आज के दिन को शहादत दिवस के रूप में मनानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details