धनबादःखतियान आधारित नियोजन नीति और खतियान लागू करने की मांग को लेकर झारखंड में आंदोलन तेज होता जा रहा है. झारखंड मूलवासियों की ओर से बोकारो के नया मोड़ से शुरू रन फॉर खतियान रैली रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धनबाद पहुंची. यहां खतियान आधारित नियोजन नीति और नौकरी आदि की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन किया.
धनबाद में रन फॉर खतियान, जगह-जगह पुलिस से हुई बहस - पूर्व विधायक अमित महतो
खतियान आधारित नियोजन नीति और खतियान लागू करने की मांग को लेकर झारखंड में आंदोलन तेज होता जा रहा है. इस कड़ी में बोकारो से शुरू रन फॉर खतियान रैली धनबाद पहुंची. यहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया
धनबाद में रन फॉर खतियान
धनबाद जिले के कपूरिया ओपी क्षेत्र में रन फॉर खतियान दौड़ में हिस्सा ले रहे आंदोलनकारियों की कपूरिया ओपी प्रभारी विभूति से बहसबाजी भी हुई. बाद में प्रदर्शनकारियों ने ओपी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जाहिर की. वहीं केंदुवाडीह थाना क्षेत्र के करकेन्द्र बाजार में भी आंदोलनकारियों तथा पुलिस में बहसबाजी हुई. पूर्व विधायक अमित महतो ने इस आंदोलन की अगुवाई किया.
Last Updated : Mar 20, 2022, 7:35 PM IST