झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर के बाद सड़क पर हंगामा, पुलिस ने दोनों वाहनों को किया जब्त - सदर थाना

धनबाद के बेकारबांध के पास सड़क पर बाइक और स्कॉर्पियों की टक्कर हो गई इसके बाद दोनों वाहन चालकों ने वहां जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Ruckus on road
Ruckus on road

By

Published : Apr 8, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 5:41 PM IST

धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के बेकारबांध के पास बाइक और स्कॉर्पियों की टक्कर हो गई. जिसके बाद दोनों वाहन चालक एक दूसरे से उलझ गए. स्कॉर्पियो में सवार चार युवक और बाइक सवार काफी देर तक तूतू मैमै करते रहे और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोग वहां जमा हो गए.

देखें वीडियो


मारपीट की सूचना पाकर ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियो सवार युवकों और बाइक सवार युवक को शांत कराया. ट्रैफिक डीएसपी ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया और सदर थाना भिजवा दिया. बाइक सवार युवक के भाई ने कहा कि स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर हो गई थी. इसी दौरान स्कॉर्पियो में बैठे युवक उसके भाई को मारने पीटने पर उतारू हो गए. जिससे मामला बिगड़ गया. ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि दोनों वाहनों को जब्त कर सदर थाना भिजवा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Apr 8, 2022, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details