धनबाद: जिले में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर्स की लापरवाही की वजह से युवक की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि आयुष्मान से ज्यादा पैसा बनाने के लिए डॉक्टर मरीज का तीन-तीन बार ऑपरेशन करते हैं. ऑपरेशन के एवज में परिजनों से पैसे भी लिए जाते हैं. वहीं, परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों से डॉक्टर ने इनकार किया है.
दअरसल, केंदुआ के रहनेवाले संजय अग्रवाल को पथरी की शिकायत होने पर उसके परिजनों ने जिले के बैंक मोड़ के मटकुरिया स्थित सुयश क्लिनिक में 9 दिन पहले ही भर्ती कराया गया था. क्लिनिक के डॉक्टर समीर कुमार ने संजय की पथरी का ऑपरेशन था. उसके बाद डॉक्टर ने मरीज को दो चार दिनों बाद ले जाने को कहा. ऑपरेशन के पांचवें दिन मरीज को अचानक तकलीफ होने लगी.
पैसों के चक्कर में तीन बार किया ऑपरेशन
डॉक्टर ने उन्हें दोबारा चेक कर परिजनों को कहा कि वेस्टेज नहीं पास हो पा रहा है. इसके लिए फिर से ऑपरेशन कर एक नली डालना पड़ेगा. परिजनों की सहमति पर डॉक्टर ने मरीज का ऑपरेशन कर नली डाल दी. ऑपरेशन के बावजूद मरीज में कोई सुधार नहीं हुआ.