झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जांच के लिए क्लीनिक लाए गए मरीज की मौत, तोड़फोड़ और हंगामा - मौत

धनबाद में एक जांच सेंटर में एक मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और क्लीनिक में तोड़फोड़ की. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

मरीज की मौत के बाद हंगामा

By

Published : Jun 10, 2019, 11:07 PM IST

धनबाद: आमतौर पर मरीज की मौत का मामला अक्सर अस्पतालों में देखने और सुनने को मिलता है. लेकिन जिले में एक जांच सेंटर में एक मरीज की मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और क्लीनिक में तोड़फोड़ की.

मरीज की मौत के बाद हंगामा

शख्स की मौत
बता दें कि बरवाअड्डा के काशीटांड़ के रहनेवाले 40 वार्षीय जान मोहम्मद को उसके परिजन टीएमटी जांच के लिए जिले के गया पुल स्थित क्लिनी लैब लेकर पहुंचे थे. जांच के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

लैब में तोड़फोड़
वहीं, परिजनों ने क्लिनी लैब के डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों द्वारा लैब परिसर में तोड़फोड़ भी की गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें-BJP नेता पप्पू मोहली की हत्या की गुत्थी सुलझी, मुख्य आरोपी ने खोला राज

जांच के बाद कार्रवाई
पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने की काफी जद्दोजहद करते रही. बैंक मोड़ थाना के सब इंस्पेक्टर पीयूष कुमार ने बताया कि मरीज के परिजनों द्वारा लैब के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई करने की बात सब इंस्पेक्टर ने कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details