धनबाद: सदर थाना क्षेत्र के बाबूडीह में बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर लोहे के गेट को गैस कटर से काटकर घर में रखें लाखों रुपए के गहने समेत अन्य समान लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. भुक्तभोगी सीआरपीएफ का रिटायर्ड जवान है.
बीती रात चोर सदर थाना क्षेत्र के बाबूडीह स्थित सीआरपीएफ से रिटायर्ड जवान श्रीकांत राय के घर से लाखों रुपए के गहने और अन्य सामान लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ से रिटायर्ड जवान श्रीकांत राय पिछले 1 साल से दिल्ली में है.