धनबाद: हिमाचल प्रदेश में एडीजीपी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी डॉ अतुल वर्मा के आवास को अपराधियों ने निशाना बनाया है. आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड शरण प्रसाद साव को नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने पिस्टल की दम पर बंधक बनाया. इसके बाद अपराधी घर में घुसे और संपत्ति लूटकर फरार हो गए. डॉ अतुल वर्मा के पिता डॉ पीएन वर्मा के निधन के बाद उनकी पत्नी अपनी बेटियों के साथ यह आवास छोड़कर दूसरी जगह पर रह रहीं थीं. पिछले 8 महीनों से घर पर कोई भी नहीं था.
धनबाद में हिमाचल प्रदेश के एडीजीपी के घर डकैती, गार्ड को बनाया बंधक - आईपीएस अधिकारी डॉ अतुल वर्मा के घर में लूट
धनबाद के सदर थाना क्षेत्र के लुबी सर्कुलर रोड स्थित डीडीसी आवास के पीछे वीवीआइपी माने जाने वाले इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार रात एक डॉक्टर और एक आईपीएस अधिकारी के घर पर धावा बोला. अपराधियों ने गार्ड को पिस्टल की दम पर बंधक बनाया ओर लूटपाट करके फरार हो गए. घर में सुरक्षा गार्ड के अलावा कोई नहीं था.
IPS अधिकारी के घर में डाका
सुरक्षा गार्ड को पिस्टल के दम पर जान से मारने की धमकी अपराधियों ने दी. इसके बाद उनके मुंह पर कपड़ा बांध दिया. एक अपराधी उसे बंधक बनाया हुआ था और बाकी अपराधी घर में घुस गए. बताया जा रहा है कि 10 नकाबपोश ने वारदात को अंजाम दिया है.
वहीं, विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Last Updated : Oct 13, 2020, 4:30 PM IST