धनबाद: तोपचांची थाना क्षेत्र के कोटालडीह रिलायंस पेट्रोल पंप से करीब 20 लाख रुपए कलेक्ट कर रेडियन कंपनी के स्टाफ इसे बैंक में जमा करने जा रहा था. तोपचांची शाखा के बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा कराने जा रहे स्टाफ सुनील मंडल को अपराधी गोली मारकर फरार हो गए. इस दौरान सुनील के पैर में गोली लगी है. जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
धनबाद में पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े 20 लाख की लूट, अपराधियों ने कर्मचारी को मारी गोली - धनबाद में पेट्रोल पंप कर्मचारी को मारी गोली
17:22 July 06
कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सोमवार को रेडियन कंपनी के एक कर्मचारी से दिनदहाड़े 20 लाख की लूट की घटना हुई है. इस दौरान अपराधियों ने कर्मचारी को गोली भी मारी है.
ये भी पढ़ें-अखिलेश ने घर को बनाया नर्सरी, 8000 दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों का करते हैं संरक्षण
सुनील सोमवार को तोपचांची थाना क्षेत्र के कोटालडीह स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप कैश कलेक्ट करने पहूंचा था. यहां से वह कैश कलेक्ट करने के बाद बाइक से बैंक के लिए निकला. इस दौरान कबीरडीह के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक को रुकवाया और सीने में पिस्टल सटाते हुए रुपयों से भरे बैग की मांग की. बैग नहीं देने पर अपराधियों ने छीन लिया और पैर में गोली मार दी.
बाइक की चाभी छीनकर फेंक दी
सड़क पर मदद की गुहार लगाने के बाद घायल कर्मी को निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. इसके बाद पुलिस ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया. सुनील के मुताबिक बैग में करीब 18 लाख रुपए थे. जिसे वह तोपचांची शाखा की बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने जा रहे थे.