धनबाद: गोमो स्थित लोको बाजार में बुधवार को आकांक्षा उत्प्रेरक सामाजिक संस्था ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (नई दिल्ली) के निर्देश पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करते हुए शराब पीकर गाड़ी न चलाने, हेल्मेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ड्राइविंग करते हुए फोन का उपयोग न करने की अपील की.
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को लेकर सड़क सुरक्षा पर क्विज कराया गया, जिसमें विजेताओं को हेल्मेट, मास्क और सेनेटाइजर से सम्मानित किया गया और लोगों को लाइसेंस, इंश्योरेंस, पीयूसी एवं रजिस्ट्रेशन का महत्व भी बताया गया.
धनबाद: सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन, लोगों को किया जागरूक - Road safety awareness campaign news
धनबाद के गोमो स्थित लोको बाजार में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को जागरूक किया और शराब पीकर गाड़ी ना चलाने, हेल्मेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की गई.
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
ये भी पढ़ें-पलामू के पश्चिमी भाग से टीएसपीसी का सफाया, टॉप कमांडर गिरेंद्र गिरफ्तार
इस मौके पर संस्था के प्रोजेक्ट हेड तापस पाल, अनिल कुमार सिंह, सुधांशु पांडे, फिलिप्सन अलेक्जेंडर, मुकेश केशरी, दीपक वर्मा और अन्य सदस्य मौजूद थे.