धनबाद:सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनुडीह मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में सीधी टक्कर हो गई. जिसमें बरारी बागडिगी दुर्गा मंदिर समीप रहनेवाले 28 साल के आकाश बाउरी की मौत हो गई. जबकि 22 साल के शिवा भुईया और नुनुडीह निवासी विष्णु कुमार माथुर गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-सेल्फी की सनक में ट्रेन पर चढ़ा किशोर, 50 फीसद झुलसा
एसएनएमएमसीएच में चल रहा है इलाज
स्थानीय लोगों ने आकाश बाउरी और शिवा बाउरी को एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहद गंभीर स्थिति को देखते हुए आकाश बाउरी को धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां अकाश बाउरी की मौत हो गई. वहीं विष्णु कुमार को चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया.
ऐसे घटी घटना
जानकारी के अनुसार आकाश बाउरी और शिवा भुईयां अपने मोटरसाइकिल से सिन्दरी की ओर से आ रहे थे. वहीं विष्णु माथुर अपने मोटरसाइकिल से डिगवाडीह से आ रहा था. इस दौरान नुनुडीह मोड़ समीप दोनों मोटरसाइकिल में सीधी जोरदार टक्कर हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले गए.