धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक के पास मोटरसाइकिल और टाटा सूमो में आमने-सामने जबरदस्त हो गई. हादसे में 2 शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि जीटी रोड पर अपना ढाबा के पास गोविंदपुर की ओर से आ रही टाटा सूमो ने बरवाअड्डा से गोविंदपुर की ओर जा रही मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.