झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एक सड़क हादसे ने छीन ली तीन जिंदगियां! स्कूल बस की चपेट में आयी गर्भवती महिला और उसका पुत्र - death in road accident

धनबाद में सड़क हादसा में दो की मौत हो गयी. स्कूल बस की चपेट में आकर मां बेटे की मौत हुई है. पूर्व विधायक की स्कूल की बस ने ठोकर मारी, इसको लेकर लोगों ने बस में आग लगाने की कोशिश की और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया.

road-accident-in-dhanbad-mother-son-died-after-hit-by-school-bus
धनबाद में सड़क हादसे

By

Published : Dec 23, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 4:19 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को जिला में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मुर्राडीह के पास एक स्कूल बस की चपेट में आने से मां और बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- Death In Ranchi: रांची में दो सगी बहनों की मौत

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सिंबॉसिस पब्लिक स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही थी. ठीक उसी वक्त सड़क पार कर रहे मां और बेटे को बस ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस में आग लगाने का प्रयास किया, जिसे स्थानीय पुलिस ने नाकाम कर दिया. वहीं प्रबुद्धजनों ने स्कूल बस से सभी बच्चों को निकाला और दूसरी व्यवस्था कर सभी बच्चों को घर भेज दिया.

देखें पूरी खबर

फिलहाल लोगों ने बस को अपने कब्जे में ले रखा है. पुलिस ने लोगों को आग लगाने से रोक लिया है लेकिन घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है. मृतक महिला पिंकी देवी 5 महीने की गर्भवती थी और अपना इलाज कराने के लिए वह बरवाअड्डा में डॉक्टर के पास आई थी. मृतका केंदुआटांड बस्ती की रहने वाली बताई जा रही है.

ये स्कूल बस पूर्व विधायक और झामुमो नेता फूलचंद मंडल की बताई जा रही है. उनके आवास से महज कुछ ही दूरी पर यह घटना घटी है. जिस कारण इलाके में और भी ज्यादा तनाव है. मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने बरवाडा टुंडी मुख्य रोड को जाम कर दिया है. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती घटनास्थल पर की गई है. लोगों को समझाने का प्रयास पुलिस के द्वारा लगातार किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 23, 2021, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details