धनबाद: जिले के धनसार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर बवाल हुआ. थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कोयला ढुलाई में लगे हाइवा से दुर्घटना के बाद एक स्थानीय लड़के की मौत हो जाने पर यह बवाल हुआ. इसके बाद पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियां भांजी, जिसके जवाब में लोगों ने पुलिस पर पथराव किया.
धनबाद में हाइवा की चपेट में आने से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया जमकर बवाल - Dhanbad News
धनबाद में ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जमकर बवाल किया.
गौरतलब है कि आए दिन हाईवा से धनबाद में ऐसी दुर्घटनाएं घटती रहती है. शुक्रवार को विश्कर्मा प्रोजेक्ट में जिस लड़के की मौत हुई उसके पिता का देहांत भी हाइवा से दुर्घटना के कारण ही हुआ था. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग काफी संख्या में जमा हो गए और जमकर बवाल मचाया. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के काफी समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने, तो पुलिस ने बल प्रयोग किया. जिसके जवाब में स्थानीय लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया.
इसके बाद और बवाल मच गया पुलिस के द्वारा आंसू गैस छोड़े जाने की भी सूचना है. वहीं, घटना की सूचना पाकर धनसारथाना की पुलिस के अलावा और भी पुलिस बल को बुला लिया गया. इसके साथ ही मौके पर डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार भी पहुंचे. उन्होंने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे और दोषियों के खिलाफ मांग पर अड़े रहे.