झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

8 साल की मासूम से दुष्कर्म मामले को लेकर RJD का विरोध, कहा- पुलिस नहीं है गंभीर - RJD

धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र इलाके में पिछले दिनों हुई आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने विरोध जताते हुए एकदिवसीय धरना दिया.आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

आरजेडी का एकदिवसीय धरना

By

Published : Oct 12, 2019, 7:02 PM IST

धनबाद: जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र इलाके में पिछले दिनों हुई आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने विरोध प्रदर्शन किया. रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देकर लोगों ने विरोध जताया और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. जिसका नेतृत्व राजद नेता और पूर्व मंत्री आबो देवी कर रहीं थी.

आरजेडी का एकदिवसीय धरना

आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
मौके पर आरजेडी नेता ने कहा कि स्थानीय पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीर नहीं है. जिसकी वजह से आज तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है.

ये भी पढ़ें- लापता शिक्षिका का तालाब में मिला शव, संदेहास्पद मौत

'सुध लेने वाला कोई नहीं'
उन्होंने कहा कि चार-पांच दिन इलाज के बाद बच्ची अभी घर में पड़ी हुई है और उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इस धरना प्रदर्शन में राजद नेता के साथ-साथ कई स्थानीय लोग भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details