झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः राजद नेता के बेटे ने की आत्महत्या, कोलियरी बंद होने से था तनाव में

राजद नेता सह समाजिक कार्यकर्ता वैजनाथ यादव के बड़े बेटे विनोद यादव ने बाघमारा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार कोलियरी बंद होने से विनोद यादव तनाव में थे.

राजद नेता के बेटे ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 26, 2019, 1:14 PM IST

बाघमारा,धनबाद: राजद नेता सह समाजिक कार्यकर्ता बैजनाथ यादव के बड़े पुत्र 44 वर्षीय विनोद यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही बाघमारा थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा दलबल के साथ मृतक के आवास पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर


आत्महत्या की खबर क्षेत्र में फैलते ही लोगों की भीड़ लग गई. विनोद यादव स्वभाव से बहुत अच्छे थे. जिस कारण कोई घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहा है. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विनोद यादव कुछ दिनों से तनाव में रह रहे थे. जिसके बाद रविवार रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


विनोद यादव कोलियरी बंद होने से आर्थिक रूप से कमजोर हो गए थे. जिस कारण बहुत अधिक तनाव में रह रहे थे. वहीं थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने बताया कि बैजनाथ यादव जो एक सामाजिक व्यक्ति हैं उनके बड़े पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

ये भी पढ़ें:धनबादः प्रसव के दौरान दो टुकड़ों में बंटा बच्चा, अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
बाघमारा में इन दिनों कोलियरी बंद होने से कोयला व्यवसाय से जुड़े लोग तनाव में रह रहे हैं. कोलियरी बंद होने से लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो गये हैं. भीड़ में शामिल लोग दबे जुबान में कह रहे हैं कि यही स्थिति क्षेत्र की रही तो कोयला व्यवसाय से जुड़े लोगों के पास एक मात्र रास्ता आत्महत्या ही रह जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details