धनबाद: कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है. इस वायरस के कारण देश में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. मौत का भी आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में इस वायरस को लेकर धनबाद और देश के जाना-माना शिक्षण संस्थान IIT-ISM काफी चिंतित है. संस्थान के वैज्ञानिक कोरोना लेकर लगातार ऐसी तकनीके विकसित कर रहे हैं, जिससे लोगों को मदद मिल सके.
हाल में IIT-ISM के माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर तन्मय मैती एक ऐसी तकनीक विकसित कर रहे हैं जिससे कोरोना संदिग्ध के बारे में सीटी स्कैन से ही पता चल जाएगा. संस्थान के प्रोफेसर तन्मय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि इस तकनीक से एक ऐसा मॉडल तैयार किया जा रहा है, जो डीप लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहारे सीटी स्कैन का अध्ययन कर परिणाम बताएगा.
ये भी पढ़ें-अब कोरोना से लड़ेगा 'पॉलीमेरिक सुपर हाइड्रोफोबिक कोटिंग', हर कपड़ा बनेगा पीपीई किट
प्रोफेसर तन्मय मैती ने कहा कि इसके लिए अस्पतालों से सीटी स्कैन के इमेज को लेकर उसका अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह एक तरह का एप मॉडल होगा, जो कंप्यूटर में इंस्टॉल होगा. सीटी स्कैन के बाद इस इमेज के जरिए मरीज को कोरोना है या नॉर्मल फ्लू है, इसके बारे में पता लगया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इस विधि में 4 से 5 मिनट का समय लगेगा और इतने समय में ही मरीज को कोरोना के बारे में पता चल पाएगा.