धनबाद: निगम ने मैरिज हॉल में कैटरर्स, लाइट और डेकोरेटर्स का काम करने वालों के लिए निबंधन का फरमान जारी किया है. बिना निबंधन मैरिज हॉल में अब यह लोग काम नहीं कर सकेंगे. निगम के इस फरमान का डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने विरोध किया है.
धनबाद: कैटरर्स और डेकोरेटर्स के निबंधन का नगर निगम ने जारी किया फरमान, 1,200 लोगों पर मंडराए मुसीबत के बादल - धनबाद में नगर निगम
निगम ने मैरिज हॉल में कैटरर्स, लाइट का काम करने वाले और डेकोरेटर्स का काम करने वालों के लिए निबंधन कराने का फरमान जारी किया है. डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि निगम के इस फरमान के बाद इससे जुड़े करीब 1200 लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
डेकोरेटर्स एसोसिएशन
ये भी पढ़ें: गिरिडीह कोलियरी में रोड सेल शुरू, लोगों में उत्साह
इसके साथ ही शुल्क भी 5 हजार रुपये रखा गया है. उन्होंने बताया कि इन तमाम पहलुओं पर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार से मुलाकात की गई है. नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि 1-2 दिन के अंदर कोई बीच का समाधान निकाला जाएगा.