धनबाद: जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा ही लोगों की मदद के लिए खड़ी रहती है. कोरोना काल में भी रेड क्रॉस सोसाइटी ने जरूरतमंदों तक विभिन्न प्रकार की मदद पहुंचाई है और लगातार रेड क्रॉस के सदस्य जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को 2 दिव्यांगों को सोसाइटी के तरफ से ट्राई साइकिल दिया गया.
भारतीय रेड क्रॉस समिति धनबाद के तरफ से दुहाटांड के गोपाल रविदास और जोड़ा फाटक रोड के रामवृक्ष रविदास को ट्राई साइकिल दिया गया. समिति के सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह ने दोनों को ट्राई साइकिल दी. उन्होंने बताया कि गोपाल रविदास 100 प्रतिशत और रामवृक्ष रविदास 60 प्रतिशत पैर से दिव्यांग है.