धनबाद: जिला उपायुक्त सह अध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उमा शंकर सिंह की अनुशंसा पर कतरास रोड, मटकुरिया की सुनीता देवी को इलाज के लिए 10 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया.
धनबाद: रेड क्रॉस सोसाइटी ने जरूरमंद को दी आर्थिक मदद, 10 हजार की धनराशि दी - धनबाद में रेड क्रॉस सोसाइटी की खबर
धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उमा शंकर सिंह की अनुशंसा पर सुनीता देवी को इलाज के लिए 10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.
चेक देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी
ये भी पढ़े-कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को RJD का समर्थन, कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
रेड क्रॉस के सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुनीता देवी गोल ब्लेडर और किडनी में पथरी जैसी बीमारी से ग्रसित हैं और ऑपरेशन कराना अति आवश्यक है. उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. आर्थिक स्थिति और निवास स्थान की जांच जीतेंद्र अग्रवाल द्वारा करने के बाद उन्हें उपायुक्त की अनुशंसा पर 10,000 रुपये का चेक चिकित्सा अनुदान के लिए दिया गया.