धनबाद: देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद (Indian School of Mines Dhanbad) में इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगा है. इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आईआईटी धनबाद के वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं: उत्तर प्रदेश स्कूल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड से रहें सावधान, नहीं तो ठग लिए जाएंगे
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंडियन स्कूल ऑफ माइंस यानी कि आईआईटी आईएसएम धनबाद में कनीय अभियंता अधीक्षण, अभियंता और सहायक कर्मचारी अभियंता के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार डिप्लोमा, बीटेक, बीई निर्धारित किया गया है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है.