झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेलनगरी गोमो में रामनवमी की धूम, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Hanuman Temple

रेलनगरी गोमो में भी रामनवमी की धूम मची है. सिकलाइन कॉलोनी स्थित हनुमार मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया. शहर के हनुमान मंदिर और राम मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

By

Published : Apr 13, 2019, 3:20 PM IST

टुंडी,धनबाद: जिले के टुंडी सहित आस पास के इलाकों में रामनवमी की पूजा हर्षोउल्लास के साथ मनाई जा रही है. इस दौरान सुबह से ही हनुमान मंदिर और राम मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

रामनवमी की धूम

देश भर में रामनवमी पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में भगवान राम के जयकारे लगाए जा रहे. रामनवमी को लेकर सड़क किनारे झंडे से पूरा शहर पटा नजर आ रहा है. राम भक्त इस दिन का बेसबरी से इंतजार करते है. रामनवमी की तैयारी कई दिन पहले से की जा रही है. शनिवार को महारामनवमी के अवसर पर पंडित के मंत्रोच्चारण और ध्वजा से सारा इलाका राममय हो गया है.

वहीं, रेलनगरी गोमो में भी रामनवमी की धूम है. रामनवमी को लेकर सभी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. कमिटी के सदस्य ने बताया की सिकलाइन कॉलोनी स्थित हनुमार मंदिर की स्थापना वर्ष 1996 में की गई थी तब से मंदिर में रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. यहां 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ भी किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details