धनबाद: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और सूबे के मंत्री बादल पत्रलेख धनबाद पहुंचे थे. जहां वो सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिले और जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. साथ ही सर्किट हाउस में मंत्री के कार्यक्रम को कवर करने पहुंचे फोटो जर्नलिस्ट धर्मेंद्र पांडेय को भी देखने अस्पताल पहुंचे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव व्यक्तिगत दौरा
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और मंत्री बादल पत्रलेख धनबाद के सर्किट हाउस पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उसके बाद वह जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह के आवास पहुंचे और उनसे भी मुलाकात हुई. मंत्री बादल पत्रलेख ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ब्रजेंद्र सिंह की पत्नी का देहांत बीते दिनों हो गया था, लेकिन उस समय बाहर रहने के कारण वह धनबाद नहीं पहुंच सके थे. जिस कारण शिष्टाचार मुलाकात के तहत धनबाद आए. यह कोई राजनीतिक दौरा नहीं, बल्कि यह व्यक्तिगत दौरा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार को गिराने की नहीं है कोई मंशा, चाहते हैं 5 साल सीएम रहें हेमंत: बाबूलाल मरांडी
'फिर से लॉकडाउन लगाने पर सरकार विचार कर सकती है'
रामेश्वर उरांव ने कहा कि संपूर्ण लॉकडाउन लगाना अब संभव नहीं है. क्योंकि जीविका और जीवन दोनों साथ चलाना है और कोरोना को साथ लेकर चलने के लिए लोगों को सीखना होगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि संपूर्ण लॉकडाउन तो नहीं, लेकिन जहां-जहां कोरोना के केस ज्यादा बढ़ रहे हैं उन जगहों पर लॉकडाउन लगाने पर सरकार विचार कर सकती है.
घायल फोटो जर्नलिस्ट से मिले मंत्री
मंत्री बादल पत्रलेख इस दौरान एक दैनिक अखबार के घायल फोटो जर्नलिस्ट धर्मेंद्र पांडेय को भी देखने निजी अस्पताल पहुंचे थे. बता दें कि मंत्री के कार्यक्रम को ही कवर करने के लिए फोटो जर्नलिस्ट धर्मेंद्र पांडेय सर्किट हाउस गए हुए थे. जहां पर वह बाइक से फिसल कर गिर गए, जिसके कारण उनका पैर टूट गया. मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर उनको ढांढस बंधाया और मंत्री इलाज का सारा खर्च भी खुद से उठाने की बात कही. इस दौरान मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा कांग्रेसी परिवार इनके साथ खड़ा है.
'पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को वापस लेना चाहिए'
पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का उठाया गया यह कदम सही नहीं है. एक तरफ लोग कोरोना के कारण भुखमरी के कगार पर हैं. दूसरी तरफ सरकार अपने खजाने को भरने के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम को बढ़ा रही है. जबकि विश्व बाजार में तेल का दाम आज सबसे कम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए धरना प्रदर्शन भी किया है. केंद्र सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को वापस लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें-मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल, इलाज में लापरवाही का आरोप
'कोरोना के साथ ही अपनी जिंदगी जीने की आदत डालें'
वैश्विक महामारी कोरोना के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब लोगों को कोरोना को साथ लेकर जीवन जीना सीखना होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने पहले सरकार का साथ दिया है, उसी तरह लोगों से फिर से आग्रह है कि वह सरकार का साथ दें और कोरोना के साथ ही अपनी जिंदगी जीने की आदत डालें.