धनबाद: महज 15 मिनट की बारिश ने नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया है. झरिया के धर्मशाला रोड में बारिश के पानी के कारण ड्रेन का पानी सड़क के ऊपर तक भर आया. सड़क पर चल रहे ऑटो चालक को तनिक भी अंदाजा नहीं हुआ कि ऑटो का पहिया ड्रेन में जा रहा है. इस दौरान ऑटो ड्रेन में पलट गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ऑटो को ड्रेन से बाहर निकाला. गनीमत रही कि ऑटो में कोई यात्री सवार नहीं था, वरना किसी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था.
धनबाद: कुछ मिनटों की बारिश में ही नगर निगम की पोल खुली, ड्रेन में पलटा ऑटो
धनबाद के धर्मशाला रोड में आए दिन बारिश होने से हादसे होते रहते हैं लेकिन नगर निगम का इस ओर ध्यान नहीं है. शुक्रवार को एक ऑटो ड्रेन में पलट गया, जिससे हादसा होते-होते बच गया.
ये भी पढ़ें-धनबाद: संकरी गलियों में नहीं खुले मैदान में लगा हाट-बाजार, प्रशासन के आदेश का हुआ पालन, फैसले पर लोगों ने भी जताई खुशी
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में अक्सर इस तरह की घटना होती रहती हैं. घटना में लोग घायल भी होते हैं लेकिन नगर निगम कभी सड़क के किनारे बेरिकेडिंग या दीवार निर्माण कराने का कार्य नहीं करता है, जबकि ड्रेन की चौड़ाई करीब 4 फीट और गहराई करीब 6 फीट है. लोगों का कहना है कि ड्रेन किनारे यदि नगर निगम बेरिकेडिंग या 3-4 फीट की दीवार खड़ी कर दें तो ऐसी घटनाओं पर हमेशा के लिए अंकुश लग सकता है. लोगों ने निगम से इस समस्या को अविलंब दूर करने की मांग की है.