धनबाद: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी पर मालगाड़ी से कोयले चोरी की एक खबर चलने के बाद आद्रा रेल डिवीजन के भोजूडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार समेत दस सदस्यीय टीम मामले की जांच करने पहुंची. आरपीएफ की टीम बाघमारा के खानुडीह स्टेशन पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. जांच के बाद टीम के सदस्यों ने पूरे मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया है.
धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, कोयला चोरी की जांच में जुटी रेलवे की टीम - Baghmara Khanudih Station
धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. मालगाड़ी से कोयले चोरी की खबर चलने के बाद रेलवे की 10 सदस्यीय टीम बाघमारा खानुडीह स्टेशन पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.
![धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, कोयला चोरी की जांच में जुटी रेलवे की टीम theft-of-coal-from-goods-train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14941012-thumbnail-3x2-dhanbad.jpg)
कोयला चोरी की जांच
चलती मालगाड़ी से कोयले की चोरी:बता दें कि धनबाद से मालगाड़ी में लोड कोयले की दिन दहाड़े चोरी की तस्वीर सामने आई थी. बड़ों के साथ बच्चें भी जान जोखिम में डालकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर चलने के बाद 10 सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची है.