झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: रेलवे चालक मिला कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में सनसनी

झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, धनबाद के गोमो रेलनगरी में एक रेलवे सहायक चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

Railway driver found Corona positive in dhanbad
कोरोना

By

Published : Jul 15, 2020, 7:26 AM IST

धनबाद: रेलनगरी गोमो में एक रेलवे सहायक चालक के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि गोमो दक्षिण पंचायत के रेलवे आवास में रहने वाले एक सहायक चालक की तबीयत खराब लगने पर उसने मंगलवार को धनबाद में जाकर अपनी कोरोना जांच कराई. जहां देर शाम उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उसके मोहल्ले सहित पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई.

ये भी देखें-झारखंड में लॉकडाउन पर सस्पेंस बरकरार, बुधवार को हो सकता है कोई फैसला

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चालक को धनबाद ले जाया गया. अस्पताल ले जाने के बाद ग्रामीणों ने पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज किया. उक्त चालक पिछले 9 जुलाई से छुट्टी पर था और कुछ दिन पहले उसको बेटा होने पर मोहल्ले में चालक ने मिठाई भी बांटी थी. जिसके बाद लोगों में और भी भय व्याप्त हो गया है.

बता दें कि झारखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को राज्य में 247 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अब राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4225 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details