धनबाद: रेलवे स्टेशन के खानपान सेवा से जुड़े ठेकेदार प्रदीप कुमार ने जीआरपी कार्यालय के पदाधिकारियों और जवानों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ठेकेदार के अनुसार उनके कर्मचारी सह वेंडर रवि कुमार को बगैर गलती के जीआरपी थाने में टार्चर किया गया और उससे जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर लिया गया. ठेकेदार ने एडीजी रेल अनिल पालटा से पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की.
रेलवे ठेकेदार ने जीआरपी पर लगाया मारपीट पर आरोप, ADG से की शिकायत कर कार्रवाई की मांग - ADG Rail Anil Palta
धनबाद रेलवे स्टेशन पर खानपान सेवा से जुड़े ठेकेदार ने जीआरपी कार्यालय के जवानों पर अपने कर्मचारी के साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं. ठेकेदार ने एडीजी रेल से पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की.
पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि वो धनबाद से बाहर थे. स्टॉल पर कर्मचारी था. इसी बीच सिविल ड्रेस में जीआरपी कार्यलय के जवानों ने उसे किसी लिफाफा को एक सख्श को देने आरोप लगाते हुए जबरन जीआरपी थाने में ले जाया गया और उसे टॉर्चर किया गया. कर्मचारी के साथ मारपीट की गई. उसके बाद जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर करा कर मुक्त कर दिया गया. रेलवे ठेकेदार ने इसकी शिकायत रेल एडीजी अनिल पालटा एवं स्थानीय जीआरपी में की है और मांग की कि बगैर कसूर उसके स्टाफ के साथ मारपीट करने वाले जवानों पर उचित कार्रवाई किया जाए.