झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेलवे बोर्ड पैसेंजर सर्विसेज कमिटी पहुंची धनबाद, अधिकारियों को दिए विशेष दिशा निर्देश

धनबाद रेलवे बोर्ड पैसेंजर सर्विसेज समिति की चार सदस्यीय टीम धनबाद रेलवे स्टेशन का जायजा लेन पहुंची. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से उनकी सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. वहीं साफ सफाई को लेकर कड़े निर्देश दिए.

रेलवे स्टेशन का जायजा लेन पहुंची पैसेंजर सर्विसेज कमिटी

By

Published : Nov 6, 2019, 11:03 PM IST

धनबाद: रेलवे बोर्ड पैसेंजर सर्विसेज कमिटी की 4 सदस्यीय टीम धनबाद पहुंची. कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न के नेतृत्व में टीम ने धनबाद स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्रियों से उनकी सुविधाओं के बारे में सुध ली. निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर साफ सफाई और पेयजल को लेकर कमेटी की टीम थोड़ी नाराज दिखी. जिसके बाद मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों को चेयरमैन ने सुधार लाने का विशेष दिशा निर्देश दिया है.

देखें पूरी खबर

स्टेशन पर कमेटी के चेयरमैन ने यात्रियों से यात्रा के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. यात्रियों ने चेयरमैन को बताया की सुबह 9:00 बजे के बाद धनबाद से आसनसोल जाने के लिए दिन में एक भी पैसेंजर ट्रेन नहीं है. केवल शाम में ही एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होता है. यात्रियों ने पहले की तरह ही दिन में एक पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग कमेटी से की.

चेयरमैन ने लिया स्टेशन का जायजा
यात्रियों की मांग पर चेयरमैन ने उनकी इस मांग को रजिस्टर्ड में नोट किया गया. इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया की बहुत जल्दी उन्हें यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस दौरान उन्होंने स्टेशन का जायजा लिया और साफ सफाई को लेकर कुछ कमियां भी उन्होंने पाई. स्टेशन पर स्टॉल संचालकों को रेलवे के नियमों का अनुपालन कराने का सख्त निर्देश दिया है. इसके साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश चेयरमैन को दिया गया.

ये भी पढ़ें-JMM कार्यकारिणी की बैठक, महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला होगा तय

सैंकड़ों स्टेशन हुए एलईडी से लैस
मीडिया से बातचीत के दौरान कमिटी के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में रेल मंत्री पीयूष गोयल के बनने के बाद रेल विभाग में बहुआयामी परिवर्तन हुए हैं. यात्रियों की सुविधा में लगातार विस्तार किया जा रहा है. करीब 7500 स्टेशनों को एलईडी से लैस किया गया है. इसके साथ ही अन्य स्टेशनों पर एलईडी लाइट लगाने का काम चल रहा है. यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं. अब तक कई स्टेशनों को वाईफाई से लैस कर दिया गया है. अन्य स्टेशनों पर भी वाईफाई का काम अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि यात्रियों ने इसे लेकर कई सुझाव दिए गए हैं. उनके लिए कमेटी उनके सुझाव पर अमल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details