धनबाद: प्रधानखंता स्टेशन से सटे छाताकुल्ली में अंडरपास निर्माण के दौरान हुए हादसे के बाद इस रेलखंड पर आवाजाही ठप हो गई है. परिचालन बाधित होने का असर धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी पड़ा है. दुर्घटना की खबर के बाद स्टेशन पर यात्री काफी परेशान नजर आए. स्टेशन के इंक्वायरी काउंटर पर यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा. ट्रेनों की जानकारी के लिए, यात्रियों में आपाधापी मची रही, रेलवे के द्वारा इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही लंबी दूरी वाली ट्रेनें जो इस रेलखंड से गुजरने वाली थी विभिन्न स्टेशनों से डायवर्ट कर दूसरे रूट की ओर चलाया जा रहा है. इस कारण यात्री काफी परेशान है.
ये भी पढ़ें:- धनबाद में प्रधानखंता स्टेशन के पास रेलवे अंडरपास धंसा, मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत
कैंसिल किए गए ट्रेन के नाम:
13301: स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस
03324: सिंदरी टाउन एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन:
12308: हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस: गया, किऊल और झाझा रूट से जाएगी.
13010: दून एक्सप्रेस: गया, किऊल और झाझा रूट से जाएगी.
12312: नेताजी एक्सप्रेस: गया, किऊल और झाझा रूट से जाएगी.
12314: सियादल राजधानी एक्सप्रेस, डीडीयू, पटना, झाझा रूट से जाएगी.
12302: हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, डीडीयू, पटना, झाझा रूट से जाएगी.
13009: दून एक्सप्रेस: आसनसोल, झाझा, पटना और डीडीयू रूट से जाएगी.
12311: कालका मेल: आसनसोल, झाझा, पटना और डीडीयू, रूट से जाएगी.
12987: अजमेर एक्सप्रेस: आसनसोल, झाझा, पटना और डीडीयू रूट से जाएगी.
12307: जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आसनसोल, झाझा, पटना और डीडीयू रूट से जाएगी.
12321: हावड़ा मुंबई मेल, आसनसोल, झाझा, पटना और डीडीयू रूट से जाएगी.
Rail traffic affected due to collapse of underpass in Pradhan Khanta in Dhanbad 4 मजदूरों की हुई मौत: बता दें कि धनबाद रेलमंडल के प्रधानखंता स्टेशन के समीप छताकुली गांव के पास अंडरपास के धंसने से 4 मजदूरों के मलबे में दबकर मौत हो गई है. वहीं, दो मजदूर घायल बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद डीआरएम आशीष बंसल, अस्सिटेंट कमांडेंट आरपीएफ और जीआरपी के वरीय अधिकारी मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं.