झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ट्रेन से गिरकर रेल अधिकारी के पुत्र की मौत, शव बरामद - Teenager missing from Purushottam Express

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से टाटानगर से प्रयागराज जा रहे 17 वर्षीय किशोर की मौत ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. चलकुसा पुलिस ने चौबे रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन स्थित नाले से बरामद किया.

रेल अधिकारी के पुत्र की मौत
रेल अधिकारी के पुत्र की मौत

By

Published : Dec 8, 2020, 4:01 AM IST

धनबाद: पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से विगत 30 नवंबर को टाटानगर से प्रयागराज जा रहे 17 वर्षीय किशोर चलती ट्रेन से लापता नहीं हुआ था, बल्कि ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी थी.

पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से विगत 30 नवंबर को टाटानगर से प्रयागराज जा रहे 17 वर्षीय किशोर चलती ट्रेन से लापता नहीं बल्कि ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी थी. जिसका शव हजारीबाग जिले के चलकुसा पुलिस ने विगत दिनों चौबे रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन स्थित नाले से बरामद किया था.

शव मिलने की जानकारी चरवाहों ने चलकुसा पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाले से शव को बरामद किया तथा यूडी कांड अंकित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां शव को पहचान के लिए 72 घंटे रखने के बाद उक्त शव का निष्पादन रविवार को किया गया तथा पहचान के लिए उसके कपड़ों को सुरक्षित रखा गया है.

यह भी पढ़ेंःबैंक कर्मी से 45 हजार की लूट, ग्राहक बनकर आया था एक लुटेरा

शव मिलने एवं उसके निष्पादन की जानकारी सोमवार को हजारीबाग आरपीएफ द्वारा गोमो रेल थाना को दी गयी. विदित हो कि चक्रधरपुर रेलमंडल में रेलवे अधिकारी के पद पर कार्यरत धीरेंद्र कुमार का पुत्र धनराज भारती अपनी मां और बहन के साथ टाटानगर से प्रयागराज जा रहा था इस दौरान ट्रेन में तेलो स्टेशन के समीप शौच जाने की बात कहकर गया लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया.

काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद धनराज भारती के लापता होने की लिखित शिकायत उसके पिता धीरेंद्र कुमार द्वारा किया गया था इस संबंध में रेल पुलिस द्वारा 05/20 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

इस संबंध में गोमो रेल थाना प्रभारी फयाज खान ने कहा कि लापता हुए किशोर का शव कोडरमा रेल थाना अंतर्गत रेलवे लाइन स्थित नाले से हजारीबाग जिले चलकुसा पुलिस द्वारा बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details