झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: खानुडीह स्टेशन के पास मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतरे - भारतीय रेल की स्थिति

धनबाद के खानुडीह के पास एक मालगाड़ी के 2 बोगी बेपटरी हो गई. मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली थे. घटना बृहस्पतिवार करीब 3:30 बजे सुबह की है. इसकी पुष्टि आद्रा रेल डिवीजन के डीसीएम आदित्य चौधरी ने की.

धनबाद के खानुडीह स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी

By

Published : Mar 14, 2019, 12:46 PM IST

धनबाद:आद्रा रेल डिवीजन बाघमारा के खानुडीह फाटक के केबिन के पास एक मालगाड़ी की 2 बोगी बेपटरी हो गईं. हालांकि मालगाड़ी के डिब्बे खाली थे, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब 3:30 बजे हुआ था, जब इंजन ड्राइवर पावर फिलिंग की टेस्टिंग कर रहा था.

धनबाद के खानुडीह स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी

आद्रा रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि रेल लाइन संख्या 5 में वैगन बेपटरी हुई है जो पूर्ण रूप से खाली वैगन थी. उन्होंने कहा कि यहां कुल 9 रेल लाइन हैं. इसलिए ट्रेनों के आवागमन में किसी तरह कि कोई दिक्कत नहीं हुई है. फिलहाल घटना की पूरी जांच की जा रही है.

रेलवे के स्थानीय अधिकारी भी वहां पहुंचकर जायजा लिया. साथ ही जाना कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ है. अगर वैगन में सामान लोड होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details