धनबाद:कोयलांचल में राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. 7 और 8 मई यह और भी बढ़ जाएगा. क्योंकि 7 मई को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी यहां सभा करेंगे तो वहीं 8 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रैली करेंगे.
कोयलांचल में चढ़ने लगा सियासी पारा, 7 मई को राहुल गांधी तो 8 मई को अमित शाह करेंगे सभा
धनबाद में आगामी 12 मई को चुनाव होना है. इसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनबाद के रण में कूदने वाले हैं. आगामी 7 मई को राहुल गांधी और 8 मई को अमित शाह धनबाद में जनसभा करेंगे.
बता दें कि भाजपा ने दो बार से धनबाद के सांसद रहे पशुपतिनाथ सिंह को ही चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन किए भाजपा के पूर्व सांसद और क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद को धनबाद से चुनावी मैदान में उतारा है.
8 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी धनबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लगातार दो दिन दोनों नेशनल पार्टियों के अध्यक्ष धनबाद में रहेंगे. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन अपनी शक्ति प्रदर्शन में कितनी भीड़ जुटा पाते हैं और भीड़ को वोटों में तब्दील करा पाते हैं.