धनबाद: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास सोमवार को धनबाद दौरे पर रहे. जहां कई जगह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. गोविंदपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में रघुवर दास ने वर्तमान झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सूबे में नौ माह से सरकार चला रहे हैं लेकिन आज तक सरकार बनाने से पूर्व किए गए एक भी वादे पूरे नहीं किए गए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों उपचुनावों में इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही दावा किया कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इस निक्कमी सरकार से हिंदपीढ़ी भी संभल नहीं पाई. कोरोना में 1.5 हजार से ज्यादा अधिकारियों/पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई. जिसमें जमकर पैसे का खेल हुआ. विधानसभा चुनाव में कुछ विरोधी और स्वार्थी तत्वों के द्वारा सरकार नहीं बनने दी गई. लेकिन 9 माह के हेमंत शासन को देखकर जनता को लग रहा है कि उनसे बड़ी गलती हो गई है.