धनबाद: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को धनबाद के बलियापुर हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान वो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ये मीर जाफर और जयचंद की औलाद हैं. वोट के बम से वार करके मीर जाफर और जय चंद की औलाद को मार भगाना है.
रघुवर दास का विवादित बयान, कांग्रेस को बताया मीर जाफर और जयचंद की औलाद
सीएम रघुवर दास ने एक चुनावी सभा के दौरान विवादित हयान दे दिया. उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सैनिकों की कार्रवाई पर जिस तरह से सवाल खड़ा किया गया, उससे तो यही लगता है की यह मीर जाफर और जयचंद की औलादे हैं. ऐसे मीर जाफर और जयचंद की औलाद को चुनाव में बैलेट के बम से प्रहार कर मार भगाना है.
हाल में ही भाजपा में शामिल हुए जेएमएम से मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल भी सीएम रघुवर दास के साथ हेलीकॉप्टर से जनसभा स्थल पर पहुंचे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंच से लोगों को बीजेपी की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि सिंदरी खाद कारखाने को जल्द शुरू किया जाएगा. सिंदरी खाद कारखाने में लोगों को रोजगार सुनिश्चित हो सकेगा.
मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर कहा की पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सैनिकों की कार्रवाई पर जिस तरह से सवाल खड़ा किया गया, उससे तो यही लगता है की यह मीर जाफर और जयचंद की औलादे हैं. ऐसे मीर जाफर और जयचंद की औलाद को चुनाव में बैलेट के बम से प्रहार कर मार भगाना है. जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकियों को गोला बारूद से मार भगाया है.