धनबाद: बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को एक अजगर देखे जाने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना स्थानीय स्नेक कैचर्स को दी गई. सूचना पाकर बापी दा के स्नेक कैचर्स ट्रेनर की टीम ने कार्यालय कंपाउंड के एक कमरे में अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित पकड़ लिया.
धनबाद: DSP कार्यालय के कंपाउंड में मिला अजगर, स्नेक कैचर्स ने किया रेस्क्यू - धनबाद में डीएसपी कार्यालय परिसर
बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. कमरे में खरगोश होने की वजह से अजगर यहां घुस गया. ये अजगर 2 खरगोश को अपना निवाला भी बना चुका था.
DSP कार्यालय के कंपाउंड में मिला अजगर
बताया जा रहा है कि कमरे में खरगोश होने की वजह से अजगर यहां घुस गया. ये अजगर 2 खरगोश को अपना निवाला भी बना चुका था.
ये भी पढ़ें-झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने दिया संपत्ति का ब्यौरा, आप भी जानें उनकी आय
फिलहाल स्नेक कैचर्स पकड़े गए अजगर को वन विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर देंगे. ताकि अजगर सुरक्षित और अनुकूल स्थान पर छोड़ा जा सके.