धनबाद: झारखंड में महागठबंधन सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. ये एक साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. कोरोना के कारण सरकार को कई परेशानी का सामना करना पड़ा. सरकार के एक साल के कार्यकाल पर जेएमएम और बीजेपी नेताओं अपनी-अपनी प्रतिक्रया दी.
हेमंत सरकार के एक साल को JMM नेताओं ने बताया बेमिसाल तो BJP ने कहा- निकम्मी है सरकार - हेमंत सरकार का कार्यकाल
झारखंड की नई सरकार के गठन के एक साल पूरे होने को है. एक साल में झारखंड सरकार अपने वादों पर कितनी खरी उतरी है. इस सरकार के प्रति क्या भावना है और क्या प्रतिक्रिया है. धनबाद के नेताओं ने साझा की है. किसी ने कहा बेमिसाल तो किसी ने कहा निकम्मी सरकार है.
नेताओं की प्रतिक्रया
ये भी पढ़े-सफल पुलिस और होमगार्ड अभ्यर्थियों के आंदोलन को बाबूलाल का समर्थन, कहा- न्याय नहीं करना चाहती सरकार
साल 2020 की पहली तिमाही में ही वैश्विक महामारी कोविड-19 से पूरे विश्व में लॉकडाउन लग गया, जिससे अर्थव्यवस्था काफी चरमरा गई. ऐसे में हेमंत सरकार प्रवासी मजदूरों को अपने राज्य वापस लाई. इसके साथ ही रोजगार मुहैया कराया गया.