धनबाद: रेलवे में निकाली गई वेकेंसी को वापस लिए जाने और भारतीय रेल के निजीकरण के खिलाफ डीवाइएफआई के बैनर तले लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बुधवार को 'भागा' रेलवे स्टेशन पर नौजवानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नौजवानों ने केंद्र सरकार पर लॉकडाउन का सहारा लेकर जनता विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है.
डीवाईएफआई के बैनर तले बेरोजगार नौजवानों ने भागा स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. प्रदर्शन कर रहे नौजवानों का कहना है कि पिछले दिनों रेल मंत्री ने युवाओं को रेलवे में नियोजन देने पर रोक लगाने की बात कही थी. वैकेंसी के बाद युवाओं ने परीक्षा भी दी थी. जिसे रेल मंत्री ने रोक लगाने की बात कही थी.