धनबाद: बैंक मोड़ थाना परिसर में अल्पसंख्यक एकता मंच और जिला प्रशासन की बैठक हुई. जिसमें रणधीर वर्मा चौक पर मॉब लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन करने की प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. हालांकि अल्पसंख्यक एकता मंच द्वारा पूर्व में ही इस विरोध प्रदर्शन की सूचना प्रशासन को दी गई थी.
मॉब लिंचिंग के विरोध में प्रदर्शन की नहीं मिली अनुमति, प्रशासन ने एहतियातन उठाया यह कदम - etv bharat
मॉब लिंचिंग के विरोध में मंगलवार को होने वाले विरोध प्रदर्शन को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. यह विरोध प्रदर्शन जिले के रणधीर वर्मा चौक पर होना था.
बैठक में शामिल अधिकारी
मीडिया से बातचीत के दौरान एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा कि रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसलिए प्रदर्शन को दूसरे स्थान पर करने की बात प्रशासन की ओर से कही गई है. आगे उन्होंने बताया कि मेगा कांपलेक्स में उन्हें प्रदर्शन करने का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि प्रशासन ने जिस स्थान का चयन किया है यदि सहमति बनी तो विरोध प्रदर्शन वहां होगा.