धनबादःजिले के रणधीर वर्मा चौक पर यूपी में हाथरस कांड के खिलाफ बहुजन क्रांति मोर्चा ने धरना प्रदर्शन किया. धरना में समर्थन के रूप में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, बाउरी संगोष्ठी मोर्चा, आदिवासी कुर्मी समाज मोर्चा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा और भारत मुक्ति मोर्चा ने भी किया है. हाथरस की घटना को लेकर विभिन्न संगठनों की ओर राज्य में कई जगहों पर लगातार प्रदर्शन हो रहा है.
ये भी पढ़ें-पलामू: दशकों बाद लक्ष्य से अधिक हुई धान रोपनी, सुखाड़ से जूझने वाले किसानों की जगी उम्मीद
धरना को संबोधित करते हुए बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक धीरन रवानी ने कहा कि हाथरस कांड और बलरामपुर कांड में सरकार के संरक्षण में ऑफिसर मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं. सरकार भी यूपी की घटना में ऑफिसर को संरक्षण देने का काम कर रही है. अविलंब यूपी में सरकार को बर्खास्त करके वहां पर बैलेट पेपर से चुनाव कराएं और इस कांड में शामिल अपराधियों को अविलंब फांसी दिया जाए.
वहीं, आदिवासी कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष अरविंद महतो ने कहा कि यूपी सरकार और केंद्र सरकार से शासन संभल नहीं रहा, राष्ट्रपति इन्हें बर्खास्त करें. इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से शंभू पासवान, मोहम्मद आफताब, आलम मोहम्मद, समीर शक्ति बावरी, श्याम गुप्ता, सुजीत पासवान, विकास मलिक, गणेश पासवान, मनोज बावरी आदि लोग उपस्थित थे.