झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने की स्कूल खोलने की मांग, CM समेत अधिकारियों को लिखा पत्र

झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल खोलने की मांग की है. इसे लेकर एसोसिएशन ने सीएम हेमंत सोरेन समेत कई अधिकारियों को पत्र लिखा है.

private school association demands to reopen school in dhanbad
कक्षा

By

Published : Jan 3, 2021, 7:54 AM IST

धनबाद: झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रधान सचिव राहुल शर्मा और निदेशक भुवनेश्वर प्रसाद मेहता को एक पत्र लिखा है. जिसमें एसोसिएशन ने कक्षा 6 से 11 तक की पठन-पाठन स्कूलों में आरंभ करने की मांग की है.

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण दुबे ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले 10 महीने से स्कूल बंद हैं. बच्चों की वार्षिक परीक्षा आने को है. सिर्फ 2 महीने का समय बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत बच्चे ही ऑनलाइन पढ़ाई में शामिल है. जबकि 90 प्रतिशत बच्चे पढ़ाई से वंचित हैं.

निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को सैलरी नहीं मिल रही है, जो बहुत ही चिंता का विषय है. स्कूल बंद होने के कारण अभिभावक स्कूलों में मासिक शुल्क जमा नहीं कर रहे हैं. पढ़ाई को गति देने के लिए स्कूल खोलना आवश्यक है. वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 11 जनवरी 2020 से कक्षा 6 से 11 तक की कक्षा प्रारंभ करने की अनुमति देने की महासचिव ने मांग की है.

ये भी पढ़े-लालू यादव से मिलने पहुंची विधायक मंजू अग्रवाल, कहा- आशीर्वाद लेने आई हूं

कोरोना का प्रकोप अब झारखंड में पहले के मुताबिक कम है. अब तक कोरोना वायरस से जितने लोगों की मौत हो चुकी है, उससे ज्यादा लोगों की हार्ट अटैक और कैंसर आदि बीमारियों से मौत हो रही है. इसी बीच सबके लिए एक अच्छी खबर है कि कोरोना वायरस का टीका भी लॉन्च हो चुका है. जिसका सबको इंतजार था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details