धनबादः प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सक्षम लोगों को फी देने या फिर अभिभावकों को स्कूल में पढ़ाई शुल्क जमा कराने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद करने की मांग की है. प्रेस कॉऩ्फ्रेंस के माध्यम से एसोसिएशन ने मीडिया को ये जानकारी दी.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने की मांग, शिक्षकों की आर्थिक मदद के लिए करे पहल सरकार - Demand from government for financial help of teachers
प्राइवेट स्कूल के शिक्षक एवं कर्मचारियों के समक्ष लॉकडाउन में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में धनबाद में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि टीचर्स की आर्थिक मदद के लिए पहल करें.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मांग
ये भी पढ़ें-बंगलुरु से मजदूरों को लेकर हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने प्रति टिकट वसूले 900 रुपये
बच्चों द्वारा लिए जाने वाले शुल्क से ही इन्हें वेतन भुगतान किया जाता था, लेकिन सरकार के फरमान के बाद स्कूल प्रबंधन शिक्षक और कर्मचारियों को वेतन देने में असक्षम है. इस पूरे मामले पर एसोसिएशन ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है. उनकी मांग है कि टीचर्स की आर्थिक मदद के लिए सरकार पहल करे.
Last Updated : May 5, 2020, 1:34 PM IST