झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Nanhe Khan murder case: प्रिंस खान की मां समेत 3 को भेजा जेल, कल की गयी थी पूछताछ

Nanhe Khan murder case को लेकर धनबाद पुलिस पूरी तरह रेस है. इस मामले में पुलिस ने Prince Khan की मां समेत तीन लोगों को जेल भेज दिया है. गुरुवार को इन लोगों से कड़ी पूछताछ की गयी थी.

prince-khan-mother-sent-to-jail-including-3-in-nanhe-khan-murder-case
प्रिंस खान की मां

By

Published : Nov 26, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 8:14 PM IST

धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के Gangster Faheem Khan के करीबी जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले फहीम खान के भांजे Prince Khan की मां सहित तीन लोगों को बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने शुक्रवार को धनबाद सीजीएम कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- गैंग्स ऑफ वासेपुर: पुलिस ने प्रिंस खान की मां सहित चार लोगों को हिरासत में लिया, 6 बम भी बरामद

24 नवंबर को हुए दिनदहाड़े हुई गोलीकांड में Nanhe Khan को दो पिस्टल से 9 गोली मारी गयी थी. इलाज के लिए अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद अस्पताल में फहीम खान के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. चिकित्सकों से बदसलूकी भी की गई थी जिसके बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे. इस मामले का भी शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया और जूनियर डॉक्टर काम पर लौट गए. इधर पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जी-जान से जुटी हुई है और 12 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. कुछ टीम झारखंड से बाहर जाकर आरोपी प्रिंस की तलाश कर रही है. बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लिए गए तीनों का मेडिकल और कोविड टेस्ट करवाया.

जानकारी देते एएसपी विधि-व्यवस्था
Nanhe Khan murder case में 25 नवंबर को प्रिंस खान के घर से चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसमें Prince Khan mother नसरीन परवीन, पत्नी, बॉडीगार्ड बृजेश कुमार शर्मा और मोहम्मद आदिल उर्फ अमन शामिल थे. प्रिंस की पत्नी को छोड़ अन्य सभी को जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से जब्त 2 Double Barrel Rifle, 1 Single Barrel Rifle, bomb कोर्ट में पेश दिया गया.


एएसपी विधि-व्यवस्था मनोज स्वर्गीयारी ने ईटीवी भारत को बताया कि Prince Khan threatening video वायरल करने वाले प्रिंस समेत इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी. इस कांड में जो भी लोग सम्मिलित हो गए उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Nov 26, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details