झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की हुई बैठक, उपायुक्त ने दिया पारदर्शिता लाने का निर्देश - धनबाद में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की बैठक

कोयलांचल धनबाद के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गई. जिसमें उपायुक्त ने लाभार्थियों के चयन में मुख्य रूप से पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया.

Prime Minister's fisheries scheme meeting held
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की हुई बैठक

By

Published : Aug 26, 2020, 6:00 PM IST

धनबाद:कोयलांचल धनबाद के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गई. जिसमें उपायुक्त ने लाभार्थियों के चयन में मुख्य रूप से पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया.

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की हुई बैठक
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि भारत सरकार, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, मत्स्य विभाग की ओर से मछली पालन को बढ़ावा देने, मत्स्य कृषकों की आय दोगुना करने, पूरे देश में मछली पालन के क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना प्रारंभ की गई है. यह योजना प्रथम चरण में 5 वर्षों के लिए लागू की गई है. बैठक में उपायुक्त ने पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों का चयन करने एवं अन्य कृषकों के हित में काम करने वाले प्रगतिशील मत्स्य कृषक को योजना में शामिल करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ में महिला दारोगा के साथ यौन शोषण, पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी मोहम्मद मुजाहिद अंसारी ने बताया कि योजना में कॉर्प हैचरी, स्केंपी हैचरी, नए रियरिंग तालाब का निर्माण, नए ग्रो-आउट तालाब का निर्माण, मिश्रित मत्स्य पालन, बायोफ्लॉक तालाबों का निर्माण, जलाशयों में अंगुलिकाओं का संचयन, बैक यार्ड में रियरिंग इकाई, मध्यम आकार के रियरिंग इकाई, मीठे जल के लिए वुड बैंक की स्थापना, पेन कल्चर की ओर से मत्स्य पालन, कोल्ड स्टोरेज, रेफ्रिजरेटेड वाहन, इंसुलेटेड वाहन, जिंदा मछली बिक्री केंद्र, लघु फिश फील्ड मिल सहित 42 योजनाएं शामिल है.

बैठक में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया. समिति के सदस्य सह सचिव जिला मत्स्य पदाधिकारी तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता, निदेशक डीआरडीए, प्रगतिशील मत्स्य कृषक, अग्रणी बैंक प्रबंधक, प्रधान वैज्ञानिक केवीके, कोयलांचल विश्वविद्यालय से एक मत्स्य विशेषज्ञ समिति के सदस्य हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details