धनबाद: वित्तिय वर्ष 2013-14 में जिले में हुए चापानल घोटाले में तत्कालीन डीएसई के निलंबन के बाद उनके खिलाफ अब प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव भीष्म कुमार ने यह आदेश दिया है. दोषी हेडमास्टरों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. एक सप्ताह के अंदर यह कार्रवाई पूरी की जाएगी.
आदेश जारी
विशेष सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गबन से संबंधित गलत वाउचर, समेत सभी दस्तावेज जमा कर लिया जाए. ताकि प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सही-सही मजमून तैयार किया जा सके. बांके बिहारी सिंह के कार्यकाल में जितने भी स्कूलों में चापानल लगाए गए हैं, वहां के शिक्षकों की गर्दन फंसना तय है. विद्यालय प्रबंधन समिति और जिस इंजीनियर की देखरेख में चापानल लगाए गए हैं, उन सभी के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा.