धनबाद: गणतंत्र दिवस की तैयारी में जिला प्रशासन जोर शोर से जुटी हुई है. इसी क्रम में रणधीर वर्मा स्टेडियम में पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्वाभ्यास किया गया.
परेड का पूर्वाभ्यास
जिले के रणधीर वर्मा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्वाभ्यास किया गया. जिसमें पारा मिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस के महिला और पुलिस जवान, एनसीसी समेत कई स्कूली बच्चे परेड में शामिल हुए. परेड कमांडर नगीना राम ने बताया कि झंडोत्तोलन को लेकर परेड की तैयारी चल रही है. परेड के दौरान काफी चुस्त दुरुस्त पुलिस नजर आए इसे लेकर पूर्वाभ्यास किया जा रहा है.