धनबाद: कोराना काल में लोगों की मौत दूसरे कारणों से भी हो रही है. जिले के एक निजी अस्पताल में समय पर इलाज नहीं होने के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. महिला के परिजनों ने पीएमसीएच में संक्रमण के डर और लॉकडाउन में आर्थिक परेशानियों का हवाला मौत के बाद दिया है.
जिले के सदर थाना क्षेत्र के हिल कॉलोनी की रहने वाली पूजा देवी को इलाज के लिए परिजनों ने हीरापुर स्थित एक निजी क्लिनिक में आज सुबह ही भर्ती कराया था. लेकिन कुछ घंटों बाद ही महिला की मौत हो गई. महिला के परिजन पूनम देवी का कहना है कि महिला गर्भवती थी. पूजा का इलाज पीएमसीएच से चल रहा था. लॉकडाउन के कारण उसे पीएमसीएच न ले जाकर इस नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-रियलिटी चेक: ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की हकीकत, देखिए कैसे रहते हैं बेबस मजदूर
पूजा को एक दिन पहले ही नर्सिंग होम लाया गया था. पैसे नहीं रहने के कारण दूसरे दिन यहां भर्ती कराया गया है. पूनम का कहना है कि लॉकडाउन के कारण पैसे की कमी के कारण पीएमसीएच नहीं ले जा सके. पीएमसीएच ले जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. वहीं दूसरी ओर यह भी कह रही हैं कि पीएमसीएच में कोरोना मरीज पहुंच रहे हैं. इससे उन्हें संक्रमण का खतरा महसूस हो रहा था. जिस कारण वह पूजा को पीएमसीएच नहीं ले गई.
इस मामले में क्लीनिक के डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पूजा देवी गर्भवती थी. जिसकी प्रसव की तारीख जुलाई में थी. उन्होंने बताया कि भर्ती के कुछ घंटे बाद ही गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया. डॉक्टर ने कहा कि गर्भवती महिला का प्रेशर बढ़ा हुआ होने के साथ ही वह एक अन्य बीमारी से भी ग्रसित थी. जिसके कारण महिला की मौत हुई है.