धनबाद: दीपावली पर धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के दीपक जलाए जाते हैं. इसे बनाने वाले कुम्हारों की चाक अब तेजी से चलने लगी है. इस बार दीपावली में अच्छी बिक्री की उम्मीद लेकर कुम्हार का पूरा परिवार मिट्टी का सामान तैयार करने में व्यस्त है. एक दिन में 500 दीपक बना रहे कुम्हारों को इस बार अच्छी कमाई की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- कुम्हार समाज की परंपरागत व्यवसाय को मिली संजीवनी, इलेक्ट्रिक चाक से संवरने लगी जिंदगी
दीया बनाने में जुटे कुम्हार
धनबाद के निरसा में बड़े पैमाने पर मिट्टी के दीपक बनाए जा रहे हैं. कुम्हारों की उंगलियों के इशारे पर घूमते चाक और उससे बनते दीपक न केवल आपके घर को रोशन करेंगे साथ ही कुम्हारों के घर में भी खुशियां लाएंगे. दीया बना रहे ये लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं. क्योंकि जितने मिट्टी के दीपक बिकेंगे मां लक्ष्मी कुम्हारों से उतनी ही प्रसन्न होंगी.